समाजबंधुओं को एक डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म समाजबंधुओं को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रस्तुत करने, नेटवर्क बढ़ाने और नए व्यावसायिक अवसर प्राप्त करने में सहयोग करेगा। सभी समाजबंधुओं से निवेदन है कि इस प्रकल्प से जुड़ने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित संयोजकों से संपर्क करें।

">

mBizMart

माहेश्वरी समाज के सभी व्यवसायियों और उद्यमियों को एक ही डिजिटल मंच पर आपस में जोड़ने और व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से mBizMart (माहेश्वरी बिज़नेस मार्ट) नामक एक बहुपयोगी व्यावसायिक प्रकल्प जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है। यह प्लेटफ़ॉर्म उद्देश्य समाजबंधुओं को एक डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म समाजबंधुओं को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रस्तुत करने, नेटवर्क बढ़ाने और नए व्यावसायिक अवसर प्राप्त करने में सहयोग करेगा। सभी समाजबंधुओं से निवेदन है कि इस प्रकल्प से जुड़ने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित संयोजकों से संपर्क करें।

सभी समाजबंधुओं को व्यावसायिक रूप से आपस में जोड़ने एवं सभी समाजबंधुओं को एक डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के अपने महत्वपूर्ण उदेश्य से पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन अपने सहयोगी सगठनों प्रादेशिक महिला संगठन एवं प्रादेशिक सभा के साथ लगातार प्रयत्नशील था। अब तीनों प्रादेशिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में mBizMart (माहेश्वरी बिज़नेस मार्ट) के साथ यह बहुप्रतीक्षित प्लेटफार्म जल्द ही लांच किया जा रहा है। सभी व्यवसायी समाजबंधुओं से निवेदन है कि समाज के इस व्यावसायिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले माहेश्वरी लाइव ऐप डाउनलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन करे। mBizMart पर माहेश्वरी लाइव ऐप के द्वारा ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। अगर आप सदस्यता अभियान के अंतर्गत पहले से ही माहेश्वरी लाइव ऐप से जुड़े हुए है तो आपको दुबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।

mBizMart (माहेश्वरी बिज़नेस मार्ट) समाज के लिए बनाया गया एक व्यावसायिक प्लेटफार्म है। mBizMart को बनाने के पीछे पहला उद्देश्य हैं सभी समाज बंधुओं को उनके व्यापार के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना, वही दूसरा एवं महत्वपूर्ण उद्देश्य समाज बंधुओं के बीच आपस में एक दूसरे से ज्यादा से ज्यादा व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ाने के लिए इंडिया मार्ट, ट्रेड इंडिया या अलीबाबा जैसे समाज के स्वयं के ही डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर आपस में जोड़ना हैं।

mBizMart में दो प्रकार के कैटेलॉग ऑप्शन हैं, आप अपने व्यवसाय की जरुरत के अनुसार कोई भी एक विकल्प चुन सकते है।

  • सर्विसेज - यह ऑप्शन informative वेबसाइट की तरह है जो की आपके व्यवसाय की जानकारी को शेयर करने का काम करेगा।
  • शॉप - यह ऑप्शन उनके लिए उपयोगी है जो किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते है। यह eCommerce वेबसाइट की तरह कार्य करेगा।

पूरी उम्मीद है कि सभी समाज बंधुओ के सहयोग से mBizMart के द्वारा हम अपने इन दोनों ही उदेश्यों में सफल होंगे।

Please wait, submitting...